मोटी रकम लेकर कर दिया सौदा, अधेड़ से करा दी शादी, 4 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ।युवक ने युवती को झूठे प्यार के जाल में फंसाया। आई लव यू बोलकर युवती के करीब आ गया। संबंध बनाने के बाद युवती को शादी का झांसा दिया। युवती के मामा के घर से दो लाख रुपये और जेवरात लेकर उसका अपहरण करके ले गया।
इसके बाद युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवती को हरियाणा ले जाकर अधेड़ को बेचकर शादी करा दी। किसी तरह युवती छूटकर पुलिस के पास पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मवाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव की युवती मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर आई हुई थी। 5 अप्रैल को युवती का प्रेमी वंश भी मेरठ आ गया। मामा के बाहर होने की वजह से उनके घर में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद मामा की अलमारी से दो लाख रुपये और 18 तौला सोना लेकर युवती काे शादी करने की बात क
हकर अपहरण करके ले गया। वंश ने युवती की मुलाकात अपने ताऊ ऋषिपाल, रेनू और नीरज से कराई। चारों लोगों ने मोटी रकम लेकर युवती का सौदा अमित पुत्र तेजवीर निवासी नागलखेडी पानीपत (हरियाणा) से करते हुए धोखे से शादी करा दी गई। युवती रविवार को आरोपियों के चंगुल से निकल भागी तथा पुलिस के पास पहुंचकर उसने पूरी आपबीती सुनाई। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों वंश पुत्र सुशील निवासी गुर्जरवाड़ा थाना देवबंद सहारनपुर उम्र करीब 20 वर्ष, ऋषिपाल पुत्र फूल सिंह निवासी गुर्जरवाड़ा थाना देवबंद सहारनपुर उम्र 52 वर्ष, रेनू पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम मंगलौरा जिला करनाल हाल निवासी गुर्जरवाड़ा थाना देवबंद और नीरज पुत्र सुरेन्द्र निवासी गुर्जरवाड़ा थाना देवबंद उम्र 35 वर्ष को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित फरार हो गया। आरोपियों के पास से चोरी किए गए रुपये एवं सोने के जेवरात व फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ युवती को मानव तस्करी के उद्देश्य से घर से बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती के न्यायालय में बयान कराए गए हैं।
No comments:
Post a Comment