25 वीं सब जूनियर राज्य प्रतियोगिता में कैलाश प्रकाश के खिलाड़ियों ने जमाई धाक
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ के वुशु खिलाड़ियों ने 25 वीं सब जूनियर में राज्य वुशु प्रतियोगिता जो कि 18 से 22 अप्रैल 2025 के बीच नोएडा में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से 300 खिलाड़ियों ने अपने अलग-अलग वजन भार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के कार्तिक ने सब जूनियर 45 किलो भार वर्ग व भव्या चौधरी ने 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक,तनु ने 48 किलो भार वर्ग, लव ने 28 किलोग्राम,जयंत ने 28 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया,यशमीत ने 36 किलोग्राम भारवर्ग व अंकित ने 39 किलोग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया।इस उपलक्ष में अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ मंडल मेरठ,अब्दुल अहद डी एस ओ व ललित पंत फुटबॉल प्रशिक्षक द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को एवं स्टेडियम वूशू कोच नेहा कश्यप को भी शुभकामनाएं प्रदान की, और उज्ज्वल की भविष्य कामना की।
No comments:
Post a Comment