एनएसडीसी नासिक में 1.5 से अधिक परिवारों को अपना घर बनाने के लिए करेगा प्रशिक्षित
मेरठ। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने नासिक ज़िला परिषद और भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के सहयोग से ग्रामीण हाउसिंग इनीशिएटिव ‘सम्पन्न घर अभियान’ की शुरूआत की है। यह पहल प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत 1.5 से अधिक परिवारों को अपना घर बनाने में मदद करेगी। इस पहल के तहत 18 पेशेवर संगठन और संस्थान एक साथ मिलकर कौशल सशक्तीकरण के साथ हाउसिंग को सुलभ बनाने के लिए काम करेंगे। जहां परिवारों को न सिर्फ घर बनाने में सहयोग दिया जाएगा, बल्कि उन्हें अपने हाथ से कंस्ट्रक्शन के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस तरह यह पहल आजीविका के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगी।
एनएसडीसी गांवों में सर्टिफाईड प्रशिक्षक और मानक प्रशिक्षण मोड्युल उपलब्ध कराने में मदद करेगा। कौशल प्रिशक्षण का नेतृत्व श्री रामकृष्णा आरोग्य संस्थान द्वारा किया जाएगा, जो सुनिश्चित करेगा कि लोगों को सुरक्षित, प्रभावी एवं किफ़ायती तरीकों से कन्स्ट्रक्शन में व्यवहारिक कौशल प्रदान किया जाए। एनएसडीसी ने लोगों को ऐसे कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए यह साझेदारी की है, जिससे न सिर्फ उन्हें आजीविका के साधन मिलेंगे, बल्कि समुदायों में सकारात्मक बदलाव भी आएगा। नसिक ज़िला परिषद की सीईओ श्रीमति आशिमा मित्तल इस प्रियोजना का नेतृत्व करेंगी।
कुनाल पाटिल (प्रेज़ीडेन्ट, क्रेडाई नासिक मेट्रो) और सचिन गुल्वे (वाईस प्रेज़ीडेन्ट, नासिक सिटिज़न फोरम) तकनीकी एवं सामुदायिक संस्थानों के बीच आपसी तालमेल बनाएंगे। जबकि स्थानीय आर्कीटेक्ट्स ग्रामीण परिवारों की ज़रूरतों के अनुसार घर का अनुकूल डिज़ाइन तैयार करने में मदद करेंगे।
बड़ी संख्या में संगठनों- निर्माण, सोलर एनर्जी, प्लम्बिंग, सेनिटेशन एवं निर्माण सामग्री के विशेषज्ञों- ने इस अभियान को समर्थन प्रदान करने के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत फैक्टरी कीमतों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, महाराष्ट्र सोलर मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के सहयोग से सोलर-पावर्ड समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही इंडियन प्लम्बिंग एसोसिएशन के सहयोग से कम लागत के सेनिटेशन सिस्टम को डिज़ाइन किया जाएगा।
ग्रामीण हाउसिंग इंजीनियरों तथा नासिक ज़िला परिषद के ब्लॉक डेवलपमेन्ट अधिकारियों सहित स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों जैसे मराठा एजुकेशन ट्रस्ट, मराठा विद्या प्रसारक समाज और के.के. वाघ के छात्र एवं अध्यापक भी इस पहल को सहयोग प्रदान करेंगे। वे एक साथ मिलकर परिवारों को कन्स्ट्रक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मार्गदर्शन देंगे।
इसी सप्ताह परियोजना के लिए विस्तृत योजना को अंतिम रूप दिया गया है, जिसकी शुरूआत अगले पखवाड़े तक हो जाएगी। समुदाय को ध्यान में रखते हुए तैयार किए कौशल आधारित मॉडल के साथ सम्पन्न घर अभियान ग्रामीण हाउसिंग के लिए अनुकरणीय मॉडल बन जाएगा।
क्वालिटी सिटी नासिक के कन्वेनर जितेन्द्र ठक्कर ने आशिमा मित्तल के विज़न एवं नेतृत्व के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल की सफलता ईंट-दर-ईंट, कौशल-दर-कौशल- गरिमा और आत्मविश्वास के निर्माण में निहित है।
No comments:
Post a Comment