10 दिवसीय उच्च तकनीकी सब्जियों की नर्सरी उत्पादन प्रशिक्षण का समापन 

मेरठ।सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में डा. के. के सिंह  कुलपति के कुशल निर्देशन में उद्यान महाविद्यालय द्वारा 10 दिवसीय उच्च तकनीकी सब्जियों की नर्सरी उत्पादन के माध्यम से उद्यमिता विकास के माध्यम से कौशल सम्वर्धन विषय पर प्रशिक्षण दिनांक 21 से 30 अप्रैल को आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डा. आर. एस. सेंगर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वर्तमान में कौशल सर्वधन करते हुए उधमता विकास को बढ़ावा देना आज की आवश्यकता है उद्यान महाविद्यालय द्वारा आयोजित उच्च तकनीकी सब्जी नर्सरी उत्पादन निश्चित तौर पर उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु एक सराहनीय कदम है। प्रशिक्षण का शुभारंभ डा. कमल खिलाड़ी निदेशक शोध द्वारा किया गया था उनके द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया था कि वर्तमान में सब्जियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए नर्सरी के माध्यम से रोजगार सृजित करने की अपार समभावनाएं है।

डा.बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता उद्यान द्वारा बताया गया कि सब्जी उत्पादन के अन्तर्गत बीज उत्पादन, नर्सरी उत्पादन एवं फल एवं सब्जी के प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए उच्च तकनीकी सब्जी उत्पादन पर प्रशिक्षण आयोजित कराया गया है।प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र डा. विवेक धामा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा दिये गये।

डा.सत्यप्रकाश, कोर्स निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि उच्च तकनीकी सब्जी नर्सरी उत्पादन के उद्यमिता विकास हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है इसमें कृषि स्नातक, परास्नातक एवं पीच डी० के 35 छात्र इस प्रशिक्षण में भाग लिए है तथा विभिन्न तकनीकी विषय के विशेषज्ञों द्वारा 22 व्याख्यान कराए गए है तथा केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पर एरोपोनिक्स विषय पर भी प्रशिक्षण दिलाया गया है।

डा. मनोज कुमार सिंह, प्राध्यापक एवं प्रशिक्षण समन्वयक द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में प्रयास किया गया है कि नवीनतम तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध करायी जाए। डा. सुनील कुमार, सह प्राध्यापक, सब्जी विज्ञान विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई गई तथा धन्यवाद प्रस्ताव डा. विपिन कुमार, प्राध्यापक उद्यान द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डा. संदीप कुमार, डा. गोविन्द विश्वकर्मा, डा. दामिनी मैठाणी, डा. अखिलेश पाण्डे, डा. रवी शंकर, डा. अनिल संखवार, डा.अभिषेक कुमार एवं शुचि गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts