आईआईएफएल फाईनेंस द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स जारी करके 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे

मेरठ : अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी (एनबीएफसी)आईआईएफएल फाईनेंस लिमिटेड द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स के पब्लिक इश्यू द्वारा 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित किए गए फंड का उपयोग आगे ऋण देनेफाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

इन एनसीडीज़ को क्राईसिल रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा ‘‘क्राईसिल एए/स्टेबल’’ रेटिंग और आईसीआरए लिमिटेड द्वारा ‘‘आईसीआरए एए स्टेबल’’ रेटिंग दी गई है। इन रेटिंग्स के डिबेंचर्स को वित्तीय दायित्यों की समय पर सर्विसिंग के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इस तरह के डिबेंचर्स का क्रेडिट रिस्क काफी कम होता है। ये इश्यू सोमवार 7 अप्रैल, 2025 से मिलना शुरू होंगे और बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 तक मिलेंगे।

आईआईएफएल फाईनेंस आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एनबीएफसी-एमएल (एनबीएफसी-मिडिल लेयर) हैजो अपने उत्पादों द्वारा विभिन्न तरह के ग्राहकों की क्रेडिट की जरूरतों को पूरा करता है। आईआईएफएल फाईनेंस और इसकी सब्सिडियरी रिटेल एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों को होम लोनगोल्ड लोनएमएसएमई सिक्योर्ड लोनएमएसएमई अनसिक्योर्ड लोनपर्सनल लोनसप्लाई चेन फाईनेंसमाईक्रोफाईनेंसकंस्ट्रक्शन एवं रियल ईस्टेट फाईनेंस और कैपिटल मार्केट फाईनेंस पेश करते हैं। कंपनी की सब्सिडियरी आईआईएफएल होम फाईनेंस लिमिटेडआईआईएफएल समस्ता फाईनेंस लिमिटेड (पूर्व में समस्ता माईक्रोफाईनेंस लिमिटेड)आईआईएचएफएल सेल्स लिमिटेड और आईआईएफएल ओपन फिनटेक प्राईवेट लिमिटेड हैं। 31 दिसंबर, 2024 के मुताबिक कंपनी के पास देश के कोने-कोने में स्थित 4,858 शाखाओं का विस्तृत नेटवर्क है। 31 दिसंबर, 2024 के मुताबिक कंपनी (इसकी सब्सिडियरीज़ सहित) में 38,235 कर्मचारी काम करते हैं।

31 दिसंबर, 2024 के मुताबिक कंपनी के पास 71,410.19 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड एस्सेट अंडर मैनेजमेंट थे। 31 दिसंबर, 2024 को हमारी कंसोलिडेटेड लोन बुक के प्रतिशत में कंपनी के पास 2.42 प्रतिशत के सकल नॉन-परफॉर्मिंग एस्सेट (जीएनपीए) थे तथा 1.01 प्रतिशत के शुद्ध नॉन परफॉर्मिंग एस्सेट (एनएनपीए) थे। इसके अलावा, 31 दिसंबर, 2024 को कंपनी की 71.92 प्रतिशत कंसोलिडेटेड लोन बुक पर्याप्त कोलेटरल द्वारा सुरक्षित हैजो जोखिम को कम करने में मदद करती है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts