अनंतनाग में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त
भारी मात्रा में हथियार बरामद
श्रीनगर (एजेंसी)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सूंगलान जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर वहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर भीतर जंगल में पांच आतंकियों को देखे जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सुरक्षाबल ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। देर शाम को जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ स्थल के पास एक आश्रय में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची आतंकियों की गोली लगने से घायल हो गई, उसे हीरानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आज यानी सोमवार को सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया लेकिन फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
No comments:
Post a Comment