शराब पार्टी में युवक की हत्या,मौके पर मिली शराब की बोतल और गिलास
मेरठ । थाना लोहिया नगर क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास के पास नायरा पेट्रेाल पंप के पास शराब पार्टी में एक युवक की हत्या कर दी गयी। हमलावरो ने युवक के सिर को बुरी तरह कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शव के पास से शराब की बोलत व गिलास मिले है। मृतक के शव की शिनाख्त करने के प्रयास में पुलिस जुटी है।
बुधवार सुबह राहगीरों ने लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली बंबा बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास युवक का लहूलुहान शव पड़ा देखा। सूचना पर लोहियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान मौके पर शराब की बोतल, गिलास और खाद्य सामग्री पड़ी थी। युवक के सिर को ईंटों से बुरी तरह कूचा गया था। पूरा चेहरा लहूलुहान था।
पुलिस का मानना है कि रात में यहां बैठकर शराब पार्टी हुई थी। इसी दौरान युवक की हत्या की गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
No comments:
Post a Comment