लखनऊ में दिखा चांद, पहला रोजा कल
तरावीह की नमाज पढ़ी गई, लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रमजान का चांद नजर आया। पहला रोजा रविवार (2 मार्च) को होगा। चांद दिखने के बाद बाजारों में भीड़-भाड़ और रौनक देखने को मिल रही है। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने कहा- शनिवार से तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी।
चांद नजर आने के बाद लोग एक दूसरे को रमजान महीने की मुबारकबाद दे रहे हैं। आज से शहर की तमाम मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की गई। देर रात तक होने वाली तरावीह की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। महिलाओं की तरावीह की नमाज ईदगाह ऐशबाग में जमात के साथ होगी।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा- सभी लोग तरावीह की नमाज में शामिल हो। इस महीने में जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखें। सेहरी और इफ्तार में देरी न करते हुए निर्धारित समय के अनुसार ही रोजा खोलें।
उन्होंने कहा- तरावीह के समय गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से पार्किंग में खड़ी की जाए। ट्रैफिक बाधित न हो। सभी मस्जिदों में इफ्तार की व्यवस्था की जाए। मस्जिद के आसपास और मोहल्ले में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। नमाज के बाद देश और प्रदेश की तरक्की के लिए दुआ करें।
No comments:
Post a Comment