गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में तैनात मेरठ के दरोगा की मौत
ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी, गांव में हुआ अंतिम संस्कार
मेरठ। गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अरुण कुमार सोम की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। वह मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव आखापुर के निवासी थे।
दरोगा अरुण सोम की तबीयत कल ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।अरुण कुमार सोम 1989 में दरोगा के पद पर भर्ती हुए थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस विभाग ने उनके शव को पैतृक गांव आखापुर पहुंचाया।आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी।दरोगा अरुण सोम अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment