होली के शिमगा जुलूस में मस्जिद के सामने हंगामा
गेट तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने की एफआईआर
रत्नागिरी,एजेंसी। महाराष्ट्र के रत्नागिरी के राजापुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। शरारती लोगों ने मस्जिद का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारेबाजी और अवैध रूप से भीड़ लगाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रत्नागिरी के राजापुर के कोकण क्षेत्र में होने वाले वार्षिक शिमगा जुलूस के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। यह जुलूस राजापुर गांव से शुरू होता है और धोपेश्वर मंदिर तक जाता है। जुलूस करीब दो किलोमीटर की तक चलता है।वहीं जुलूस के दौरान लकड़ी का लंबा तने लेकर चलने की प्रथा है। इसी लकड़ी के तने से मस्जिद के दरवाजा को तोड़ने की कोशिश की गई।
जानकारी के मुताबिक, जुलूस जवाहर चौक के पास स्थित मस्जिद के सामने से होकर गुजरता है। इसी दौरान कुछ लोगों ने लकड़ी के लंबे तने को मस्जिद के दरवाजे में लगाकर धकेलने की कोशिश कर रहे थे, शायद उनकी मंशा मस्जिद का दरवाजा तोड़ने की थी। ऐसा कहा जाता है कि लकड़ी का ये तना हर साल जुलूस के दौरान मस्जिद की सीढ़ियों पर रखा जाता है, लेकिन इस बार इससे मस्जिद के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की गई। वहीं इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की. जिससे तनाव कि स्थित बन गई. पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति तो नियंत्रण मे कर लिया।
हालांकि वीडियो वायरल होने पर शिवसेना विधायक निलेश राणे ने कहा कि जिस वक्त जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो दरवाजा बंद था। उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट कर के वायरल किया जा रहा है। इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है, यहां किसी तरह का कोई तनाव या माहौल बिगाड़ने की स्थिति नहीं है।
No comments:
Post a Comment