महंगी अभिनेत्रियों में शामिल हुई कियारा आडवाणी

मुंबई। दक्षिण भारतीय निर्माता अपनी फिल्मों को उत्तर भारत में सफलता दिलाने के लिए फिल्म में हिन्दी नायक-नायिकाओं को लेकर निर्माण कर रहे हैं। बॉबी देओल एनिमल के बाद दक्षिण भारत में पसन्दीदा खलनायकों में शामिल हो गए हैं। उन्हें वहाँ से लगातार फिल्में मिल रही हैं, जो दक्षिण के साथ-साथ उत्तर भारत में भी अच्छा कारोबार कर रही हैं। सनी जाट नामक फिल्म ला रहे हैं जिसका निर्माण व निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मकारों का है।
साउथ वाले हिंदी सिनेमा की हीरोइन्स को बॉलीवुड वालों से ज्यादा और अच्छी फीस दे रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि 1000 करोड़ के बजट में बन रही SSMB29 के लिए मेकर्स ने प्रियंका चोपडा को 30 करोड़ की मोटी रकम फीस के तौर पर दी है। इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं और एसएस राजामौली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम प्रियंका को फिल्म में विलेन बनने के लिए दी गई है। इसी बीच अब ये खबरें आ रही हैं कि कियारा आडवाणी को Yash की Toxic के लिए काफी मोटी रकम दी गई है।
रिपोर्ट की मानें तो ‘टॉक्सिक’ के लिए कियारा आडवाणी को 15 करोड़ फीस मिल रही है। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है। लेकिन अगर ये खबरें सही साबित होती हैं तो कियारा भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी। प्रियंका जहां SSMB29 के लिए 30 करोड़ ले रही हैं। वहीं दीपिका पादुकोण ने कल्कि 2898 एडी के लिए 20 करोड़ की रकम वसूली थी। अब कियारा ने 15 करोड़ वसूले हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts