राम मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश रचने वाला संदिग्ध गिरफ्तार ,दो हैंड ग्रेनेड मिल 

अयोध्या।अयोध्या के राम मंदिर को हैंड ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी देने वाले संदिग्ध आतंकी को  गुजरात एटीएस ने अब्दुल रहमान नाम के संदिग्ध आतंकी को फरीदाबाद (हरियाणा) से पकड़ा है। उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

सूत्रों का दावा है कि उसके सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों से जुड़े होने के सबूत भी मिले।गुजरात एटीएस ने फरीदाबाद एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो  की टीमों के साथ सोहना रोड के पाली इलाके में रविवार रात 4 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के बाद एटीएस अब्दुल को अपने साथ गुजरात ले गई।अब्दुल का घर राम मंदिर से सिर्फ 36 किलोमीटर दूर मिल्कीपुर में है। वह राम मंदिर की रेकी भी कर चुका था। ऐसे में यूपी एटीएस, आईबी और एलआइयू  भी एक्टिव हुए हैं।

सोमवार को गुजरात एसटीएस की टीम मिल्कीपुर पहुंची। अब्दुल के घर में 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। 4 घंटे तक पिता अबू बकर से पूछताछ होती रही। मां ने कहा- अब्दुल मौलानाओं के संपर्क में था। दिल्ली की जमात में शामिल होने गया था। फरीदाबाद कैसे पहुंचा, नहीं पता है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts