मास्टमांइड मुस्कान का नया वीडिया सामने आया ,कसोल क्ल्ब में नशे में धुत लड़खड़ाकर गिरी
पति की हत्या करने के बॉयफ्रेंड की बांहों में लिपटी नजर आयी
मेरठ । ब्रहमपुरी क्षेत्र के इंद्रिरा नगर में सौरभ राजपूत हत्याकांड में राेजाना नये-नये खुलासे हो रहे है। अब एक नया वीडियो सामने आया है। सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान रस्तोगी अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है। दोनों गले मिलते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।45 सेकेंड से अधिक के इस वीडियो हिमाचल के कुल्लू के कसोल क्लब का है। जहां पर मुस्कान होली पार्टी में साहिल की बाहों में बाहें डालकर डांस के स्टेप करती नजर रही है। उस वक्त दोनों नशे में थे। डांस करते वक्त मुस्कान लड़खड़ाकर जमीन में गिर जाती है। लोग उसे उठाते हैं।
पति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के बाद पूरी तरह ब्रेफ्रिक हो गयी थी कि उसका राज नहीं खुलेगा। उसी के चलते उनसे पूरी मौज मस्ती काटी। जिसकी क्लू अब धीरे -धीरे प्रकाश में आ रहे है। हिमाचल के कसोल के वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत हैं। दोनों जमकर डांस कर रहे हैं। कातिल मुस्कान कभी प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिख रही है तो कभी डांस स्टेप दिखा रही है।मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल बेशर्मी से होली पार्टी में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। डांस देखकर ऐसा लग रहा है। जेसे उसे पति की हत्या करने के बाद कितनी खुशी मिली हो । इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सामने आए हैं।
सौरभ की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसोल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो में दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साहिल और मुस्कान हिमाचल की वादियों में अबीर-गुलाल से रंगे दिखे थे।इससे पहले, प्रेमी साहिल के जन्मदिन, होली पर डांस और पब में मौज मस्ती के वीडियो सामने आए थे। वीडियो में मुस्कान का चेहरा दिखता है, फिर साहिल डीजे की धुन पर झूमते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा मुस्कान का अपने प्रेमी साहिल को केक खिलाने का वीडियो भी सामने आया था। केक खाकर प्रेमी साहिल ने मुस्कान को किस भी किया था।
साहिल-मुस्कान शिमला में भी दिनभर घूमते, रात में पार्टी करते
मुस्कान के मोबाइल से पुलिस को साहिल के वीडियो मिले। यह शिमला के एक होटल का है, जिसमें साहिल डांस कर रहा है। यहीं के एक मंदिर में दोनों के शादी करने बात भी सामने आई है। ज्यादातर वीडियो में दोनों ऐसा व्यवहार करते नजर आ रहे हैं, जैसे हनीमून पर आए हों। दोनों 3 दिन तक शिमला में घूमते रहे। वहां के होटलों में होने वाली पार्टियों काे ऑनलाइन सर्च किया। शाम को होटलों में पहुंचते और ड्रिंक लेकर नाचते रहते।
ड्राइवर अजब ने भी पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह दोनों 3 दिन शिमला में रहने के बाद कुल्लू मनाली भी गए थे। वहां बर्फ पड़ रही है। यहां उन्होंने होटल बुक किया, फिर अगले 5 दिन दोनों तक यहीं घूमते रहे।इसी दौरान होली का त्योहार आ गया। पुलिस को ऐसे विजुअल मिले हैं, जिसमें दोनों रंग खेलने के बाद डांस कर रहे हैं। ऐसे मैसेज भी सामने आए हैं, जिसमें ड्राइवर को मैसेज करके मुस्कान केक मंगवाती है, जिस पर शंकर लिखा था।
कसोल में दिन भर चलता था पार्टियों का दौर
मनाली से कसोल सिर्फ 80 किमी दूर है। मुस्कान और साहिल का रूटीन अलग-अलग होटलों की पार्टियों में शामिल होना था। हर दिन 1 से 2 बोतल शराब खरीदते। लंच-डिनर करते, पूरा-पूरा दिन घूमते रहते। 4 मार्च से लेकर 16 मार्च की शाम तक दोनों वहीं पर रहे और मस्ती करते रहे। वह दोनों 17 मार्च की सुबह दोनों मेरठ पहुंचे थे।
हर वीकेंड पर प्रेमी के साथ घूमने जाती थी मुस्कान
पुलिस के मुताबिक, शनिवार और रविवार को मुस्कान अपनी बेटी पीहू को मायके में छोड़कर साहिल के साथ घूमने चली जाती थी। एसपी सिटी ने भी यह बताया था कि शनिवार और रविवार को वह पूरा समय साहिल के साथ बिताती थी।
No comments:
Post a Comment