धीरेन्द्र शास्त्री के मुख से निकली बात अपने कर्तव्य का बोध करेगी- डा लक्ष्मी कांत वाजपेयी

   मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन पर कल  से 29 आर्च तक आयोजित होने वाली धीरेन्द्र शास्त्री  की हनुमंत कथा के लिए आयोजक स्थल पर आयोजक मीडिया से रूबरू हुए।  मीडिया को जानकारी देते हुए नीरज मित्तल ने बताया कि हनुमंत कथा के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। पंडाल के अंदर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।  मीडिया की बातों का सवाल देते डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी  ने  यदा यदा ही धर्मस्य जब- जब हिंद व सनातनी पर कोई संकट आता है तब तक कोई व्यक्ति अवतरित होता है। इस समय हिदू व सनातनी पर संकट चारो तरफ से है। सभी लोग हमलावर है। उनको जवाब देने के लिए सड़क पर उतरने वाला  बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री  है। जिस तरह उन्होंने पद यात्रा कर तनातनियों व हिंदू का जन समर्थन प्राप्त किया है। वही समर्थन राष्ट्र, की मुख्यधारा को ले जाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा यह हमारा  सौभाग्य है मेरठ की क्रांतिधरा पर धीरेन्द्र शास्त्री के आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उनके श्रीमुख से सनातनी व हिंदू का संदेश दूर -दूर तक जाएगा। मीडिया के ओर से सवाल दागा गया कि आयोजन अपने एओं को छिपाने के लिए किया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए डा वाजपेयी ने कहा  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में उनका आचरण शत प्रतिशत मुस्लिम तुष्टिकरण के प्रति समर्पित आचरण करने वाले लोग हिन्दुत्व के आयोजन पर बहाने बनाकर टिप्पणी करेगे यह उचित नहीं है।  इस मौके पर नीरज मित्तल, नवीन गुप्ता, संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, राजेश सिंहल, विपिन सिंहल ,हर्ष त्यागी, मुकुल शर्मा, गणेश अग्रवाल, मनीष शर्मा, ऋषि त्यागी, संजीव मित्तल, अर्चित सिंहल राजीव  अगवाल आदि मौजूद रहे।

 श्रद्धालुओं को पहुंचना आरंभ

   आज से जागृति विहार एक्सटेंशन में  29 तक आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री कथा में शामिल होने के लिए  श्रद्धालुओं का पहुंचना आरभ हो गया है। काफी संख्या में श्रद्धालू  राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात , उड़ीसा से पहुंच रहे  है । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts