चर्च की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण का आरोप 

कार्रवाई की मांग को लेकर कमिश्नरी चौराहे प्रदर्शन 

डेनियल अल्बर्ट ने कांग्रेस नेता रोबिन नाथ उर्फ गोलू पर लगाए गंभीर आरोप

बोले  सील तोड़कर खोला शोरूम

मेरठ । शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासियों ने कमिश्नरी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपते हुए थाना क्षेत्र के चर्च (मिशन) भूमि 960 पर डेनियल एल्बर्ट द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। इस दौरान फादर युसूफ दास ने बताया कि थाना क्षेत्र के अभिक्रमा बिल्डिंग के सामने व आईजी आवास से पहले चर्च की भूमि पर डेनियल एल्बर्ट अपने कुछ मुस्लिम साथियों के साथ मिलकर बिना किसी कोर्ट के आदेश के अवैध निर्माण कर रहा था। आगे बताया कि उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो डेनियल एल्बर्ट ने यूसुफ दास के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी थी। हंगामा बढ़ते देखकर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराया। शनिवार को ईसाई समाज के दर्जनों लोगों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी को ज्ञापन देकर थाना सिविल लाइन पुलिस से आरोपी और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं डेनियल एल्बरड ने बताया उक्त भूमि पर उनका मालिकाना हक है एक कांग्रेस नेता द्वारा गुमराह कर शिकायत कर्ताओ को आगे रखकर हमारी भूमि भी कब्जाना चहाता है ऐसा वह पहले भी कई बार कर चुका है उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता रोबिन नाथ उर्फ गोलू द्वारा खुद भूमि पर अवैध कब्जा कर शोरूम बनाया गया है जिस पर एमडीए द्वारा सील किया गया है लेकिन गोलू ने सील तोड़कर शोरूम बना डाला भू- स्वामी द्वारा उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व एमडीए अधिकारियों से की है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts