मालदीव में जैकी संग छुट्टियां मना रहीं रकुल
मुंबई। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। अभिनेत्री ने फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए सोशल मीडिया पर खूबसूरत झलक दिखाई।
रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में कपल फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री लाल रंग के स्विमसूट और सनग्लास में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, जबकि जैकी शर्टलेस हैं और उन्होंने भी सनग्लास पहन रखा है। दोनों एक पूल में समुद्र के पास कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। फ्लोटिंग मील ट्रे में पेस्ट्री, ब्रेड, तले हुए अंडे, फल समेत अन्य चीजें नजर आईं। अभिनेत्री मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने छुट्टियों से कई तस्वीरें शेयर की थी।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वह बेहद रोमांटिक नजर आईं। रकुल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। वीडियो में रकुल, जैकी से पूछती हैं, “सनसेट पसंद है?” जैकी रकुल की ओर देखते हैं और जवाब देते हैं, “बहुत प्यारा है।”
No comments:
Post a Comment