जाग्रति विहार में धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के लिए रूट प्लान जारी
किठौर की ओर से आने वाले वाले वाहन काली नदी तक नहीं आ सकेंगे
मेरठ। जाग्रति विहार एक्सेटेंशन में कल से आयोजित होने वाली धीरन्द्र शास्त्री की पांच दिन होने वाली कथा के लिए रूट प्लान जारी कर दिया है। कथा सुनने के आने वाले श्रद्धालुओं के पांच रूट बनाए गये है। जहां से श्रद्धालू वहां पर पहुंच सकेंगे। किठौर मार्ग से आने वाले बडे वाहन काली नदी तक नहीं आ सकेंगे। उन्हें दुसरे रास्ते से निकाला जाएगा।
एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार ने बताया के कथा के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। उसी के अनुसार वाहनाें की आवाजाही होगी। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद रोडसे आने वाले श्रद्धालू दिल्ली रोड से शॉपरिक्स मॉल चौराहा, बिजली बंबा पुलिस चौकी के सामने से लोहिया नगर रोड होतते हुए सेंट फ्रांसिस से मुढ़कर पार्किंग नम्बर 3,4,5तक पहुंच सकेंगे। हापुड़,बुलंदशहर से आने वाले श्रद्धालु कई रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं। पहला रास्ता हापुड़ बाइपास रॉयल पैलेस के सामने कट से मुढ़कर उधम सिंह चौक से सीधे लोहियानगर सब्जी मंडी कट से मुढ़कर गुर्जर चौक से शिव मंदिर पुलिया से होकर निकलता है। दूसरा रास्ता 44 वाहिनी पीएसी से दाहिने मुड़कर जुबैदा मस्जिद के बराबर से होकर जाता है। गुर्जर चौक होकर शिव मंदिर पुलिस से पार्किंग नम्बर 3,4,5पर निकलता है। किठाैर रास्ते से आने वाले वाहनाें काली नदी पार कर रिंग रोड़ कट से मुढ़कर पार्किंग नम्बर छ में पहुंचेंगे। सहारनपुर , शामली, बागपत, मुजफ्फनगर व हरिद्वार से आने वाले श्रद्धालुू तेजगढ़ी चौराहा से हिना राेड कट से कीर्ति पैलेस पुलिया से मुढ़कर काजीपुर गोल चक्कर से पार्किंग नम्बर दो में पहुंच सकेंगे।
कथा के चलते कल यानी मंगलवार से किठौर की ओर से कोई भी भारी वाहन काली नदी नहीं पार कर सकेंगा। हापुड़ से माेदीनगर, गाजियाबाद जाने भारी वाहनाें को खरखाैदा तिराहा से मोहिददीनपुर खरखौदा मार्ग होकर आगे बढ़ेगे।
No comments:
Post a Comment