तेलंगाना बचाव अभियान में शामिल हुए रोबोट्स

 खतरे को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला
नगरकुरनूल (एजेंसी)।तेलंगाना सुरंग हादसे के बचाव अभियान में मंगलवार को रोबोट्स भी शामिल हो गए। दो दिन पहले सुरंग में फंसे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था और बाकी सात की अभी भी तलाश जारी है।
हैदराबाद स्थित एक रोबोटिक कंपनी की एक टीम रोबोट्स के साथ मंगलवार को सुरंग में दाखिल हुई। इस टीम के साथ ही बचाव दल के 110 अन्य लोग भी सुरंग में मौजूद हैं। गौरतलब है कि सुरंग में हालात काफी चुनौतीपूर्ण हैं। सुरंग में पानी, मलबे का अभी भी खतरा बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने खतरे को टालने के लिए रोबोट्स को तैनात करने का फैसला किया है।
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने हाल ही में बताया था कि राज्य सरकार बचाव अभियान में रोबोट्स के इस्तेमाल में चार करोड़ रुपये खर्च करेगी, ताकि बचाव दल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बचाव अभियान बीते करीब 20 दिनों से जारी है और बचाव टीम में ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार सर्वे करने वाली वैज्ञानिकों की टीम के साथ ही नेशनल जियोग्राफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद के वैज्ञानिक, केरल पुलिस के खोजी कुत्तों का दल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य खनन विभाग की टीमें शामिल हैं। दो दिन पहले ही सुरंग में फंसे पंजाब के गुरप्रीत सिंह का शव बरामद हुआ था। गुरप्रीत सिंह एक टनल बोरिंग मशीन के संचालक थे, जो कि प्रोजेक्ट से जुड़ी एक विदेशी कंपनी के लिए काम करते थे।
गुरप्रीत का शव उनके पैतृक राज्य पंजाब भेज दिया गया है। तेलंगाना सरकार ने गुरप्रीत के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। अभी भी सुरंग में सात लोग फंसे हैं। बीती 22 फरवरी को नगरकुरनूल जिले में चल रहे श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल प्रोजेक्ट की सुरंग धंस जाने से उसमें आठ लोग फंस गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts