पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क डिजाइन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 

मेरठ।  मेरठ इण्डस्ट्रीयल डवलपमेंट फोरम (मिडफो) और फिडरेशन ऑफ इण्डियन माइक्रो एण्ड स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइसेज (फिसमे) के तत्वावधान में  गढ़ रोड,  एक होटल में  एक गोष्ठी का आयोजन किया है। इसमें पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क डिजाइन के बारे में विस्तरित जानकारी दी गयी।

इस तथ्यात्मक जानकारी पर पूर्ण प्रकाश डालने हेतु आईपीआर एक्सपर्ट पूजा कुमार जो 2017 से इनोव इंटेलेक्टस एलएलपी की संस्थापक और 18 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ है शेवरों को प्रेरित कर रहीं हैं । उन्होंने पूरे विस्तार से इसके बारे में बताया कि किस प्रकार से पेटंड, कॉपीराट व ट्रेडमार्क करें।  चीफ गेस्ट एसबीआई  के डीजीएम राजकुमार सिंह  जानकारी देते हुए बताया कि  दिल्ली एनसीआर में भी आने वाले 5-10 सालों में व्यापार और बढ़ेगा वहाँ पर पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क डिजाइन की बहुत आवश्यकता होगी तथा छोटे और बढ़े उद्योगों में भी इसकी आवश्यकता होगी।

मेरठ इण्डस्ट्रीयल डवलपमेंट फोरम (मिडफो) के गिरीश कुमार, प्रेसीडेंट प्रमोद बंसल, सैकेटरी जनरल रविन्द्र ऐलन, एस.पी.गुप्ता, आशिष कुमार वाष्र्षीय, फरमानुद्वीन  गोष्ठी में उपस्थित रहे। सीजर कल्स्टर के शरीफ अहमद और उनकी पूरी टीम ने इस सेमीनार में भाग लिया और नूर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के मौ. शोकत अली, अध्यक्ष और राजा खान, कोषाध्यक्ष सरफराज अहमद, महामंत्री और उनकी पूरी टीम इस सेमीनार में उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts