बनारस मंडल को हरा कर लखनऊ मंडल बना सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता

 टाईब्रेकर में बनारस मंडल को  4-0 से हराया 

 मेरठ। सुभारती विवि में  खेल निदेशालय लखनऊ एवं उ.प्र. फुटबाॅल संघ के समन्वय से आयोजित सब जूनियर बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का विजेता लखनऊ मंडल बन गया है। उसने रोमांचकारी मुकाबले में टाईब्रेकर में बनारस मंडल को 4-2 हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। 

अन्तिम दिन स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ व बनारस मण्डल के बीच एक रोमांचकारी फाइनल मैच खेला गया मैच टाइम मे दोनो टीम 0-0 से बराबर रही । अन्त में ट्राई ब्रेकर द्वारा फैसला हुआ जिसमे दोनों ही टीमो को 5-5 पेन्लटी दिये गये जिसमे स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने 4-2 से शानदार विजय प्राप्त की। स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की तरफ से यश यादव, सोनू गुप्ता, अनुग्रह कुमार, अभिषेक कुमार, के द्वारा पेन्लटी शूटआउट मे गोल किया गया । बनारस की तरफ से सैफअली खान एवं नितिन ने गोल किये।  



 मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेरठ के बाक्सरों ने दिखाए पंच 

वही कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुक्केबाजों में विरोधी खिलाड़ियों को हराने के नये नये पंच दिखाए। 48-51 क्रि.ग्रा. फाइट में  शुभम रावत, मेरठ व पीयुष पटेल, लखनऊ के बीच हुई जिसमे मेरठ के शुभम पटेल विजय रहे।51-54 क्रि.ग्रा. फाइट में  अभिषेक रावत, मेरठ व सोम यजवंशसेनी देवीपाटन के बीच हुई जिसमे देवीपाटन के सोम यजवंशसेनी, विजय रहे।54-57 क्रि.ग्रा. फाइट में संजीव कुशवाहा, मेरठ व अभिषेक मोर्या, देवीपाटन के बीच हुई जिसमे मेरठ के संजीव कुशवाहा विजय रहे।57-60 क्रि.ग्रा. फाइट:- मौ. फेज, वाराणसी व अन्नू, मेरठ के बीच हुई जिसमे वाराणसी के मौ. फेज, विजय रहे। 60-63 क्रि0ग्रा0 फाइट:- अभिषेक, मेरठ व राजीव किरण शेखरा, लखनऊ के बीच हुई जिसमे मेरठ  के अभिषेक, विजय रहे। 63.5-67  क्रि.ग्रा. फाइट में रचित गिरी, मेरठ व अमिर खान, बस्ती के बीच हुई जिसमें मेरठ  के रचित गिरी, विजय रहे।67-71 क्रि.ग्रा. फाइट में  शुभम गुज्जर , मेरठ व नित्यानन्द पासवान, देवीपाटन के बीच हुई जिसमे मेरठ के शुभम गुज्जर विजय रहे।71-75  क्रि.ग्रा. फाइट में सोबित, मेरठ व यश तिवारी, आगरा के बीच हुई जिसमे आगरा के यश तिवारी , विजय रहे। 75-80  क्रि.ग्रा. फाइट:-रिहान, मेरठ व नितेश जेशवाल, देवीपाटन बीच हुई जिसमे मेरठ  के रिहान, विजय रहे। 80-86  क्रि.ग्रा फाइट:-शिवम कुमार, मेरठ व बिजेन्द्र यादव, झाॅसी के बीच हुई जिसमे मेरठ  के शिवम, विजय रहे।86-92  क्रि.ग्रा. फाइट:-मोहित सिंह सेंगर, कानपुर व उमर, मेरठ के बीच हुई जिसमे मेरठ  के उमर, विजय रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts