अंतर्महाविद्यालय रस्साकशी पुरुष व महिला खिलाड़ियों का महाविद्यालय पहुँचने पर सम्मान

मेरठ।आई.पी. कॉलेज,बुलंदशहर में आयोजित चौधरी चरण सिंह विवि की अंतरमहाविद्यालयी रस्सा-कसी (पुरुष एव महिला) प्रतियोगिता 2025 में मेरठ महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एव महिला दोनों वर्गों में चैंपियनशिप जीती थी। बुध्रवार को  महाविद्यालय आगमन पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दोनों टीमों का स्वागत समारोह संपन्न किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री  विवेक गर्ग एवं प्राचार्य मनोज रावत ने खिलाड़ियों हेतु मिष्ठान वितरण की व्यवस्था की।इस अवसर पर अपने संबोधन में अवैतनिक मंत्री विवेक गर्ग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप हमेशा आगे बढ़े और महाविद्यालय हमेशा आपकी मदद के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करने की उचित व्यवस्था करेगा।अपने संबोधन में प्राचार्य मनोज रावत ने टीम के प्रशिक्षकों डॉ विपिन कुमार एवं डॉ संदीप सिंह की उनकी सहारनीय प्रशिक्षण हेतु प्रशंसा की और विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर उनको आशीर्वाद प्रदान किया।तत्पश्चात शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार ने इस आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री श्री विवेक गर्ग एवं प्राचार्य प्रो मनोज रावत के साथ साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज,प्रो योगेश कुमार,डा सुधीर मलिक, अनिलकुमार,ओमचिकारा,रोहन,सौरभ,अभयवीर,गौरव,अंशु,कशिश,प्रियांशी,राशि,अंशिका,नेहा, गोल्डी,दीपा,नताशा,रितिका, यशस्वी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts