सीनियर महिला व पुरूष एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 मार्च को 

 पहली बार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रयोग की जाने वाला फ़ोटो  फिनिश टाइमिंग सिस्टम प्रयोग किया जाएगा

 मेरठ। जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में आगामी 28 मार्च को सुभारती विवि में सीनियर महिला व पुरूष एथलेक्टिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में दस से 11  अप्रैल को बरेली आयोजित राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। 

 जिला एथलेटिक संघ के सचिव  अनु कुमार ने बताया कि जिला एथलेटिक संघ की सीनियर पुरुष व महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता  28 मार्च 2025 को सुभारती यूनिवर्सिटी के एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। यह पहला अवसर है जब ज़िला एथलेटिक्स संघ मेरठ को सुभारती यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रतियोगिता कराने ले अवसर प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का  चयन 10 व 11 अप्रैल को बरेली में होने वाली राज्य स्तरीय के  लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में बुलंदशहर के खिलाड़ियों को भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जिससे कि खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हो सके और खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस दे सके। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के टाइम लेने के लिए अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रयोग की जाने वाला फ़ोटो  फिनिश टाइमिंग सिस्टम प्रयोग किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के ऑनलाइन एंट्री  20 मार्च से जिला एथलेटिक्स संघ की वेबसाइट WWW.DAASPORT.COM के माध्यम से प्रारंभ होगी जो कि  26 मार्च तक शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी।प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है।

महिला व पुरूष के इंवेट इस प्रकार है 

 100मीटर,200मीटर,400मीटर,800मीटर,1500मीटर,5000मीटर,10000मीटर,3000मीटर स्टीपल चेस ट्रायल, 100मीटर व 110मीटर हर्डल, 400मीटर हर्डल, लंबी कूद,ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो,भाला फेंक।

 राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम 3 स्थान जिनकी परफॉर्मेंस ठीक होगी को चयनित किया जाएगा। साथ ही सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपनी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की रजिस्ट्रेशन संख्या (UID) भी ज़िला एथलेटिक्स संघ को उपलब्ध करवाएंगे। बिना UID के खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिताके भाग नही ले पाएंगे।

जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्षआशुतोष भल्ला  ने सुभारती विश्वविद्यालय के खेल परिसर को एथलेटिक्स खेल की गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराने के लिए सुभारती विश्वविद्यालय के समस्त प्रशासन एवं खेल विभाग को धन्यवाद दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts