142 नवनियुक्त एएनएम का 12 दिवसीय आधारभूत अभिमुखीकरण प्रशिक्षण 

मेरठ।कॉलेज मेरठ मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार के क्रम में जिले में 142 नवनियुक्त एएनएम का 12 दिवसीय आधारभूत अभिमुखीकरण प्रशिक्षण डॉ अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, डॉ कांति प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ के मार्गदर्शन में चार बैचों में किया जाना है। प्रशिक्षण में यूपीटीएसयू द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। 

 प्रशिक्षण का प्रथम बैच 27 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक सम्भागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र, मेरठ मंडल, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  में डॉ पीपी सिंह,  प्रधानाचार्य RHFWTC के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण में 6 दिन तकनीकी सत्र, पांच दिन का कौशल/अभ्यास सत्र तथा एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण किया जाना है। उपरोक्त नवनियुक्त ए.एन.एम. के पांच दिवसीय कौशल/अभ्यास सत्र नर्सिंग महाविद्यालय लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में किया जाना है।उक्त प्रशिक्षण के प्रथम दिवस  मालिनी डेविड एन.एम.टी. ने विशेष रूप से सुसज्जित अभ्यास कक्ष, नैदानिक कौशल, आदि के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी।प्रशिक्षण डॉ विश्वास चौधरी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 50 शैय्या चिकित्सालय किठौर, डॉ प्रीत गिल, चिकित्सा अधिकारी अति प्रा स्वा केंद्र सैनी, बाबूराम अहलावत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं खुशबू चौधरी स्टाफ नर्स द्वारा दिया जाना है।इनके अतिरिक्त इल्मा अजीम, जिला मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट, एवं जनपद प्रतिनिधि डॉ अंकित चौधरी डीएसएस और  शिव कुमार डीएससीएच यूपीटीएसयू द्वारा तकनीकी सहयोग किया जाएगा। प्रशिक्षण में डब्लूएचओ, यूनिसेफ यूएनडीपी द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।उपरोक्त अभिविन्यास कार्यक्रम में प्राचार्या नर्सिंग कॉलेज प्रो एस बालामणी बोस, डॉ अंकित कुमार, ,डॉ शिशिर प्रताप सिंह, डॉ प्रीति आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्या नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ को शुभकामनाएँ दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts