रैपिड: 11 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की तैयारी
अंतिम रूप देने के लिए फिनशिंग का कार्य जारी
मेरठ। एनसीआरटीसी ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी स्टेशनों पर सोलर पैनल स्थापित किए जा रहे हैं। एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स के अनुसार सम्पूर्ण नमो भारत (रैपिड) कॉरिडोर के संचालित होने पर इससे 11 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे सालाना 11,500 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है। उधर मोदीपुरम डिपो पर भी सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे ना सिर्फ डिपो बल्कि स्टेशन को भी बिजली मिलेगी। पुनीत वत्स के अनुसार मेरठ में मेट्रो के लिए कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर स्टेशनों पर सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फिनिशिंग कार्य जारी हैं। उल्लेखनीय है कि एक अनूठी पहल के तहत मेरठ मेट्रो का संचालन नमो भारत के बुनियादी ढांचे पर ही किया जाएगा, जो देश में पहली बार है। मेट्रो के लिए मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डॉरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन शामिल हैं। इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन से मेट्रो के अलावा नमो भारत ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। अन्य स्टेशन केवल मेरठ मेट्रो के लिए होंगे। नमो भारत और मेरठ मेट्रो की पूरी परियोजना को तय समय सीमा के अनुसार संचालित किया
No comments:
Post a Comment