अटल जी के विचार अनुकरणीय -  चंदन चौहान, सांसद बिजनौर

सुभारती विश्वविद्यालय  में हुआ प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 1 मार्च तक आयोजित की जाएगी।उद्घाटन मैच बनारस और झांसी के बीच हुआ। जिसमें बनारस ने 7-0 से जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में बिजनौर के सांसद चंदन चौहान, कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता बबिता नेगी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ  अतुल सिन्हा, राष्ट्रीय कवि डॉ.ईश्वरचन्द्र गंभीर, मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, उपाध्यक्ष रिचा सिंह, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ.संदीप कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक डॉ.संदीप कुमार ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का सुभारती प्रांगण में अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान  में   8 दिवसीय प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता 01 मार्च तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें पहुंची है जिसमें प्रदेश भर से लगभग 400 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता रहेगी। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्णा मूर्ति के निर्देशन में विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है।

कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने प्रदेशभर से आए फुटबॉल खिलाड़ियों का सुभारती विश्वविद्यालय में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं को फुटबॉल खेलने हेतु प्रेरित किया करते थे। स्वामी जी ने गीता पढ़ने से अधिक महत्त्व फुटबॉल खेलने को दिया। क्योंकि फुटबॉल खेलने से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उत्तम स्वस्थ को पाने के बाद ही जीवन के अन्य कार्य सफलता से किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होने के साथ आत्मविश्वास को बल मिलता है। सुभारती विश्वविद्यालय प्रमुखता से अपने विद्यार्थियों को खेल एवं व्यायाम से प्रोत्साहित कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि बिजनौर से लोकसभा सांसद श्री चंदन चौहान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। खेल, खेलने से एकाग्रता  प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के भाव से किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अटल बिहारी वायपेयी जी सहित सभी महापुरुषों के संस्कारों को अपने विद्यार्थियों में रोपित करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यह सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल भावना से  अनुशासन के साथ खेल खेलना चाहिए। अपने कोच के बताए रास्ते पर चलने से सफलता निश्चित प्राप्त होगी। इस प्रकार की प्रतियोगिता खिलाड़ियों का आपस में संबंध स्थापित करने के साथ अनुभव में वृद्धि करती है।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ श्री अतुल सिन्हा ने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा सुन्दर आयोजन पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।राष्ट्रीय कवि डॉ.ईश्वरचन्द्र गंभीर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने देश में प्रेम बढ़ाइये आपस में कर मेल, स्वस्थ रहे पहचान, खेलते रहो खेल। पंक्तियां सुनाकर सभी को खेल व राष्ट्रभाव से प्रेरित किया।मंच का संचालन डॉ. अतुल तिवारी एवं पूजा सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से लेफ्टिनेंट डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रवीन कुमार, डॉ मंजू अधिकारी, डॉ दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, डॉ अंकित सिंह जादौन, डॉ निशांत कुमार, श्री शुभम राठी, श्री कपिल शाक्य आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts