पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में लाखों की चोरी
लोहे के सरिये, मशीन के पार्ट्स चुराए, तीन आरोपी हिरासत में
मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में चोरी हो गई। चोर फैक्ट्री में घुसे और लोहे के सरिये, रॉड, मशीनों के पार्ट्स चुराकर ले गए। याकूब के बेटे ने थाने पर इसकी शिकायत की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र में यह वारादत की गई है। बताया कि यहां अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। यह याकूब कुरैशी की ही मीट फैक्ट्री है। 4 फरवरी की रात लगभग डेढ़ बजे करीब फैक्ट्री के गार्ड आकाश, रफाकत कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर फैक्ट्री के सामान की चोरी कर रहे थे।
इन लोगों ने लोहे के सरिए, मशीनों के पॉर्ट्स, स्टील टेबल आदि चीजों को छोटा हाथी में भर लिया। साथ ही एक कबाड़ी जिसकी एक्टिवा पहले इन्हीं लोगों ने चोरी की है वो भी मौके पर पहुंचा। जब ये लोग सामान चुराकर भागने की फिराक में थे तभी फैक्ट्री पर इमरान, प्रार्थी मुमताज और शाहनवाज पहुंच गए। इन लोगों को देखकर चोर डर गए।
गुलफराज, ताज, मुश्ताक और जुबैर तो मौके से फरार हो गए। जबकि आकाश, रफाकत और एक्टिवा का ड्राइवर मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि ये पहले भी फैक्ट्री से दो कंप्यूटर और अन्य सामान चुरा चुके हैं। तीनों आरोपियों को याकूब के बेटे ने पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस पूरी पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment