स्टाफ नर्स से छेड़खानी के मामले में सिपाही पर मुकदमा
मेरठ।मेडिकल थाना क्षेत्र में स्टाफ नर्स के साथ कार सवार सिपाही और उसके साथियों द्वारा छेड़खानी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। स्टाफ नर्स की तरफ से इस मामले में तहरीर दी गई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गढ़ रोड स्थित अस्पताल में एक गांव की युवती स्टाफ नर्स है। सोमवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने साथी फार्मासिस्ट के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। आरोप था कि स्कूटी से कार की साइड लगने के बाद कार सवार सिपाही अनुज और उसके साथियों ने स्टाफ नर्स के साथ अभ्रदता की। स्टाफ नर्स ने फोन करके अस्पताल से अन्य कर्मचारियों को बुलाया ततो कार सवार सिपाही साथियों के साथ भाग गया। कर्मचारियों के साथ स्टाफ नर्स तेजगढ़ी चौकी पहुंची। उसने कार का नंबर बताते हुए कार्रवाई की मांग की। नंबर के आधार पर पुलिस ने रिकार्ड निकाल लिया। सिपाही अनुज कुमार आगरा में तैनात है। उसका आवास राजीव गांधी नगर जेल चुंगी थाना मेडिकल में है। वहीं, मेडिकल पुलिस का कहना था कि मामला कार की साइड लगने का है। सिपाही अनुज ने बताया कि उनके साथी कार लेकर चले गए थे। उन्होंने युवती पर टिप्पणी कर दी थी। बाद में मामला शांत हो गया था।
मंगलवार को पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छेड़खानी के आरोपों की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment