साहस की बेमिसाल कहानी चंदू चैंपियन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर
मुंबई। एक सच्चा चैंपियन सिर्फ जीत से नहीं, बल्कि हर बार गिरकर उठने की हिम्मत से पहचाना जाता है। जब हौंसला हो फुल ऑन, तब रुकने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इसी जोश और जज़्बे को अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है ‘चंदू चैंपियन’ का चैनल प्रीमियर, मंगलवार, 18 फरवरी, रात 8 बजे।
कार्तिक आर्यन की यह प्रेरणादायक फिल्म भारत के पहले पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिनकी ज़िंदगी में तमाम मुश्किलें आईं, लेकिन उनके हौंसले और मेहनत ने हर चुनौती को मात दी। ‘ चंदू चैंपियन’ इसी जज़्बे को दर्शाती है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती। मशहूर निर्देशक कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ मुरलीकांत पेटकर की जीत का जश्न नहीं मनाती, बल्कि यह दिखाती है कि इंसानी हौंसला और मेहनत किस तरह नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं।
कार्तिक आर्यन ने अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, “इस किरदार ने मुझे असली जज़्बे और मेहनत का मतलब सिखाया। हर चुनौती हमें कुछ नया सिखाती है और हमारे व्यक्तित्व को गढ़ती है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपने सपनों के लिए मेहनत करने और कभी हार न मानने का हौंसला देगी। यह हिम्मत, मेहनत और जीत की असली कहानी है।
No comments:
Post a Comment