के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में छात्रों व अभिभावकों ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का देखा सीधा प्रसारण 

मेरठ।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित एवं बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के आठवें संस्करण से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों व अभिभावकों को जोड़ने हेतु विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई।

 कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री  ने देशभर के छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए परीक्षा को पर्व की भांति लेने तथा परीक्षा परिणाम के भय से तनावमुक्त होकर स्वयं की तैयारी पर पूरा विश्वास रखते हुए परीक्षा देने को कहा। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। विद्यालय की पूर्व छात्रा राधिका सिंघल (ह्यूमैनिटीज टॉपर 2023) ने भी 'परीक्षा पे चर्चा' सत्र 2025 के पैनेलिस्ट में सम्मिलित होकर छात्रों को परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि यदि छात्र अपनी पढ़ाई व अभ्यास की रूपरेखा बनाकर तैयारी करें तो वह निश्चित ही सफलता को प्राप्त करेंगे।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रा को परीक्षा पर चर्चा में पैनेलिस्ट के रूप में भाग लेने पर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts