जन्मदिन मनाने लिए वैष्णो देवी पहुंचीं अभिनेत्री संदीपा धर

मुंबई। अभिनेत्री संदीपा धर रविवार को अपने 36वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। इस अवसर पर वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचीं। अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बात की। अभिनेत्री हर साल अपने जन्मदिन पर ‘माता’ के दर्शन के लिए पहुंचती हैं। धर का जन्मदिन इस बार और भी खास है क्योंकि उनकी तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। धर ने बताया कि इस साल की उनकी पहली रिलीज ‘आर्ट ऑफ इश्क’ वैलेंटाइन डे के आसपास अमेजन पर स्ट्रीम होगी।

उन्होंने कहा, “हर साल की तरह, इस साल भी मेरा जन्मदिन वैष्णो देवी के दर्शन के साथ मना। मैंने माता रानी के दर्शन किए। मैं हमेशा अपने जन्मदिन की शुरुआत इसी तरह करती हूं। यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि मेरी तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। ” मेरे पास ‘आर्ट ऑफ इश्क’ के अलावा लक्ष्मण उतेकर के साथ एक फिल्म है। फिर मेरे पास भंसाली प्रोडक्शंस के साथ भी एक फिल्म है। साल 2025 में मेरी तीन फिल्में आने वाली हैं। मैं इसे लेकर उत्साहित होने के साथ नर्वस भी हूं। साल 2024 में काम करते हुए मैंने शानदार समय बिताया और अलग-अलग किरदारों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की और काफी कुछ सीखा।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts