दिल्ली में मित्सुई केमिकल्स एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट की पहल,एम्स दिल्ली को दी 6 इलेक्ट्रिक बसें और उन्नत चिकित्सा उपकरण

नई दिल्ली, 20 फरवरी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली को मरीजों की सुविधा और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। मित्सुई केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत प्योर इंडिया ट्रस्ट के माध्यम से एम्स को 6 इलेक्ट्रिक बसें और अत्याधुनिक सर्जिकल चिकित्सा उपकरण प्रदान किए हैं।

ये इलेक्ट्रिक बसें एम्स परिसर में मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी, जिससे उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा, यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक बसों से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और प्रदूषण घटेगा।

मित्सुई केमिकल्स इंडिया ने एम्स को सर्जरी और गंभीर रोगों की उन्नत जांच के लिए तीन महत्वपूर्ण आधुनिक चिकित्सा उपकरण भी दिए हैं। इन उपकरणों के जरिए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और वे निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाला उपचार प्राप्त कर सकेंगे।

इस सहयोग की औपचारिक शुरुआत उद्घाटन समारोह के माध्यम से हुई, जिसमें मित्सुई केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर जुन कावागुची, डायरेक्टर नोरियो मात्सुमोटो, डायरेक्टर, ताकायुकी, डायरेक्टर इनागाकी, महाप्रबंधक अत्सुशी हिरायामा, उप महाप्रबंधक कृष्ण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, अतुल कुमार, प्रबंधक भावना तुली के अलावा प्योर इंडिया ट्रस्ट से सीईओ और संस्थापक प्रशांत पाल पुष्पेंद्र सिंह और संजय सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

मित्सुई केमिकल्स इंडिया की यह पहल न केवल रोगियों के लिए सहायक सिद्ध होगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। यह सहयोग भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने में मदद करेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts