सुभारती के मंच कला विभाग ने राज्य स्तरीय संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में बाजी मारी

 मेरठ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित 50वीं राज्य स्तरीय संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में मंच कला विभाग ललित कला संकाय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के छात्र - छात्राओं ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक व शास्त्रीय गायन शैली, ठुमरी, गज़ल, भजन आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तुति देकर देश के वरिष्ठ संगीत व नृत्यकारों को मंत्र मुग्ध किया।

 उत्तर प्रदेश के 19 संभागों से प्रत्येक विद्या में प्रथम आये हुए छात्रो के इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। जिसमें सुभारती विवि के एम. पी. ए. गायन की छात्रा आलिया खान ने दो प्रतियोगिताओं ठुमरी गायन व गज़ल के युवा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नचिकेता शर्मा ने ठुमरी गायन विशेष वर्ग में तृतीय स्थान व बी. पी. ए. कथक नृत्य की छात्रा खुशी मल्होत्रा ने कथक युवा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर मेरठ का नाम रोशन किया। कुलपति कार्यालय में विजेता विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। सुभारती विवि के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी के थपलियाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज जी ने राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत छात्र - छात्राओं को बधाई दी। ललित कला संकाय के डीन प्रो पिन्टू मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं के कार्य को सराहते हुए भविष्य में लगन के साथ कार्य करने को कहा। इस अवसर पर मंच कला विभाग की अध्यक्षा प्रो. भावना ग्रोवर ने बधाई देते हुए वर्ष 2024 की उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रतियोगिताओं में संगीत हेतु फरदीन खान व उ० महराज खान का तबला व हारमोनियम पर सहयोग रहा। टीम निर्देशिका के रूप में डॉ. श्वेता चौधरी का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts