एस.एस.वी. इन्टर कालिज में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 छात्र –छात्राओं एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की दी गई जानकारी

हापुड़ । गुरूवार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर शासन के निर्देशों के कम में पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद में एस.एस.वी. इन्टर कालिज हापुड़ में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  हिमांशु गौतम. मुख्य विकास अधिकारी हापुड़, विशिष्ट अतिथि विनीत भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक,  विनीता सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, जया मिश्रा सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़, रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ,  छवि सिंह चौहान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), आशुतोष उपाध्याय यात्री / मालकर अधिकारी हापुड़, पवन भारद्वाज, विजय गर्ग प्रिसिंपल एस.एस.वी. इन्टर कालिज हापुड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर परिवहन कार्यालय हापुड़ का समस्त स्टाफ, एवं एस.एस.वी. इन्टर कालिज के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएं तथा एन.सी.सी. कैडेटस, स्काउट गाईड एवं जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  हिमांशु गौतम . मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी गयी तथा अपील की गयी कि बिना वैध ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन संचालित न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन के संचालन के समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, लेन ड्राईविंग नियमों का पालन करने, सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया और यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी गयी। मंच पर उपस्थित अन्य सभी अधिकारियों द्वारा भी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण / पुष्प अर्पण किया गया, उसके उपरांत व्यापक स्तर पर मानव श्रृखंला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2100 छात्र/छात्राएं एन.सी.सी. कैडेटस, स्काउट गाईड, तथा लगभग 424 की संख्या में पुलिस के कार्मिक, अध्यापक, जनपद के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी विद्यालयों/कालेजों, मेडिकल कालेज इन्जीनियरिंग कालेज आदि संस्थानों में भी गानव श्रृंखला बनायी गयी, जिसमें सभी अध्यापकों एवं छात्रों ने सडक सुरक्षा की शपथ ली । उपस्थित मंचासीन अतिथियों को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा सड़क सुरक्षा स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । अन्त में  छवि सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हापुड द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित छात्र/छात्राओ, एन.सी.सी. कैडेटस, स्काउट गाईड, पुलिस कार्मिकों, अध्यापकों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts