यूक्रेन ने  पहली बार ड्रोन से मार गिराया रूस का हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली,एजेंसी। यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष में तकनीकी और सामरिक हमलों की नई मिसाल पेश की गई है। नई दिल्ली में रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने पहली बार किसी रूसी हेलीकॉप्टर को ड्रोन की मदद से निशाना बनाया है। यह हमला मंगलवार को काला सागर के ऊपर किया गया, जहां दो रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर उड़ रहे थे।एक हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया गया। दूसरे हेलीकॉप्टर को भी नुकसान पहुंचा।

हमले के बाद रूसी पायलट पैनिक हो गया, जिसकी पुष्टि यूक्रेन की इंटेलीजेंस सर्विस द्वारा इंटरसेप्ट किए गए रेडियो कॉल्स से हुई।यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलीजेंस सर्विस ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है। हेलीकॉप्टर की थर्मल इमेज साफ दिखाई दे रही है। ड्रोन द्वारा मिसाइल फायर करते हुए हमला दिखाया गया है। पानी पर गोलियों की बौछार से यह भी स्पष्ट होता है कि ड्रोन पर भी पलटवार हुआ।इस हमले में यूक्रेन के मागूरा वी5 नवल ड्रोन का उपयोग किया गया। यह ड्रोन तकनीकी रूप से उन्नत है और काला सागर में रूसी सैन्य गतिविधियों को बाधित करने के लिए डिजाइन किया गया है।यह घटना रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन के बढ़ते महत्व और उनकी क्षमताओं को दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts