चीन के उत्पादों में जहर मिलाता था- योगी 

नीति बनाकर 3 लाख 90 हजार को रोजगार दिया

लखनऊ।लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा–चीन के उत्पादों में जहर मिलाता था। उत्पाद बनाने में बदमाशी करते थे। चीन गणपति और लक्ष्मी की मूर्ति देता था। ऐसा केमिकल बनाता था कि लोग बीमार हो जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री के आने के बाद 6-7 साल में यह बदला है।

वे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव की शुरुआत करने पहुंचे थे। उनके साथ खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश कुमार सचान और प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

सीएम योगी ने कहा- खादी विकास नीति बनाई। इससे 3 लाख 90 हजार लोगों को रोजगार मिला है। खादी उत्पाद पर 15 फीसदी का अनुदान मिल रहा है। बुनकरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण और ब्याज मुक्त अनुदान की सहायता भी दी जा रही है।

इससे पहले खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश कुमार सचान ने कहा– सीएम ने खादी विकास नीति बनाई। इससे बुनकरों को लाभ मिला है। हमारी सरकार अब अप्रैल से मई तक प्रजापति समुदाय से जुड़े लोगों को तालाब से मिट्टी मुफ्त में निकालने देगी।

उन्होंने कहा- माटी कला बोर्ड के पास भी मैनुअल और इलेक्ट्रिक चाक है। पहले मिट्टी का महंगा सामान बनता था। अब यह प्लास्टिक का सब्स्टिट्यूट बन गया है। एक जिला एक उत्पाद से स्थानीय बुनकरों और शिल्पकारों को मदद मिल रही है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश के कई जिलों से स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा हिस्सा ले रहे हैं। 11 से 17 जनवरी तक आयोजन होगा। पंडाल में 133 स्टॉल लगे हुए हैं। महोत्सव में खादी के कपड़े, आयुर्वेदिक दवा, ऑर्गेनिक खाने-पीने के सामान उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 17 स्टॉल क्रॉकरी सहित अन्य सामानों के हैं। महोत्सव को विजिट करने भारी संख्या में लोग आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts