बिलासपुर की वादियों पर फिदा हुए वॉलीबुड स्टार
घुमारवीं। गोबिंदसागर झील का बहता पानी, बंदलाधार की खूबसूरत पहाडिय़ों के बीच बसे बिलासपुर की वादियों पर वॉलीबुड स्टार फिदा हैं। पर्यटन नगरी मनाली घूमने जा रहे बॉलीवुड स्टार व सेलिब्रिटी बिलासपुर में रूककर समय व्यतीत कर यहां की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं। बिलासपुर जिला का यह क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में उभरने लगा है। किरतपुर-नेरचौक पर बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत डमली के ऋषिकेश में फोरलेन पर स्थित होटल गोबिंद सागर व्यू फिल्मी सितारों की पसंद बना हुआ है।
होटल में धर्मेंद्र पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सन्नी दयोल व परिवार के अन्य सदस्यों सहित सोमवार रात को ठहरे। मंगलवार सुबह अपने गंतव्य मनाली को निकल गए। धर्मेंद्र और सनी देयोल को होटल की लोकेशन, स्वादिष्ट खाना, झील के किनारे का शांत माहौल और झील का नजार बेहद पसंद आया। उन्होंने गोबिंद सागर झील के रात के मनोहर दृश्य को निहारा तथा खूबसूरत वादियों की तारीफ की।
No comments:
Post a Comment