क्रिकेट टूनामेंट फाइनल में मेरठ वारियर्स का ट्राफी पर कब्ज़ा

मेरठ। गाँधी बाग में चल रहे Ist वत्स स्पोटर्स U-17 T- 20 क्रिकेट टूनामेंट में बुधवार को फाइनल मुकाबला मेरठ वारिर्यस व D.M.A क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ वॉरियर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।

मेरठ वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए  जिसमे यभु प्रधान ने 38 रनों का योगदान दिया D.M.A क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिनव अहलावत तीन विकेट लिए।

    स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी D.M.A की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 166 रन ही बना सकी  जिसमें अधिराज ने 45 व प्रियांशु मोतला ने 26 रनो का योगदान दिया। मेरठ वारियर्स की ओर से गेंद बाजी करते हुए शानू शर्मा, प्रशांत राणा व अर्श ने दो-दो विकेट लिए।

मैच के बाद चीफ गेस्ट नगर आयुक्त सौरभ गंगवार व गेस्ट आफ आनर कैंट बोर्ड सीईओ  जाकिर हुसैन ने दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर कैंट बोर्ड एई पीयूष गौतम, सुपरिटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर, सैक्शन हैंड राजेश जॉन जेई अवधेश यादव अभिषेक गंगवार अकरम मिर्जा राजकुमार शर्मा एम डी सी ए सैक्रेटरी सुरेन्द्र चोहान कोषाध्यक्ष राकेश गोयल सचिव तनकीव अख्तर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts