सोने -चाँदी के आभूषणों से समेत दो शातिर चोर किए गिरफ्तार
बागपत। बागपत जिले की थाना बड़ौत पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लाखों रुपये की नगदी, कीमती आभूषण और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने आमिर और शहजाद नाम के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो पेशेवर अपराधी हैं। इन पर विभिन्न स्थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, दो कुंडल, दो चेन, दो लौंग, एक लॉकेट, छह चूड़ियां, एक कमरबंद, आठ बिछुए, एक कंगन, पांच सिक्के, एक झुमका, एक नोज पिन, एक डीवीआर, एक एलईडी और 1,13,850 रुपये नगद बरामद किए हैं।बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने यह खुलासा किया है। बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
No comments:
Post a Comment