दंपत्ति को नशे में धुत युवकों ने जमकर पीटा, महिला ने भागकर बचाई जान

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हाशिमपुरा चौकी के सामने बुधवार रात हंगामा, बवाल हो गया। चौकी के सामने सड़क से गुजर रहे दंपत्ति को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। वहीं महिला ने किसी तरह भागकर जान बचाई। बीच सड़क काफी देर मारपीट होती रही। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन चौकी बंद थी। चौकी से पुलिस नदारद थी और चौकी के सामने दंपत्ति को जमकर पीटा गया।

 बुधवार रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हाशिम पुरा चौकी के सामने बवाल हो गया। इस दौरान नशे धुत युवकों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। शराबियों से किसी तरह उसकी पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई। हैरत तो तब हो गई जब चौकी बंद मिली और वहां कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। इस दौरान दंपति चीखते रहे लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं था। चौकी के सामने घंटों हंगामा चलता रहा।

हाशिमपुरा चौकी के बाहर पति, पत्नी को ट्रेक्टर पर सवार होकर आए लड़कों ने बुरी तरह पीट दिया। चौकी खाली थी और बंद थी इसका फायदा उठाकर नशे में धुत युवकों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। काफी देर तक बीच सड़क पर हंगामा चलता रहा। लेकिन पुलिस नहींपहुंची। काफी देर बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामला शांत कराया।

डीआईजी ने चौकी प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए दिए सीयूजी

मेरठ के नए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने जिस दिन मेरठ रेंज का चार्ज संभाला उस दिन उन्होंने चौकियों को मजबूत बनाने की बात कही थी। डीआईजी ने कहा कि रेंज में क्राइम कंट्रोल के लिए चौकियों पर सिस्टम और मजबूत करेंगे। ताकि क्राइम पर चौकी से ही नियंत्रण हो जाए। पीड़ितों की सुनवाई चौकी पर हो जाए इससे आम आदमी को भी सुविधा मिलेगी। इसके तहत ही चौकी प्रभारियों को सीयूजी नंबर भी बांटे गए। लेकिन जिस तरह हाशिमपुरा चौकी के बाहर ये बवाल हुआ और चौकी बंद थी, पुलिस नदारद थी उससे स्पष्ट है कि चौकी स्टाफ पर इसका कोई असर नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts