उपेन्द्र चौहान बने हिंदू स्वाभिमान परिषद के वेस्ट यूपी प्रभारी
मेरठ। हिंदू स्वाभिमान परिषद का एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम गंगानगर क्षेत्र में हुआ। जिसमें उपेंद्र सिंह चौहान को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा है कि अब हिंदुओं को अपनी एकता अखंडता को ध्यान में रखते हुए हिंदूवादी भाजपा सरकार को पूर्ण समर्पण करना चाहिए बांग्लादेश जैसी घटनाएं हिंदुओं के लिए एक सबक है ऐसी घटनाओं से कुंभकरण की नींद सो रहे हिंदुओं को सबक लेना होगा। हिंदुत्व जागरण में सबसे अहम भूमिका धर्म गुरुओं की होती है धर्म गुरुओं को घर-घर जाकर हिंदुत्व की अलख जगानी चाहिए ।जबकि ऐसा नहीं हो रहा है। हिंदू स्वाभिमान परिषद महाकुंभ में जाकर महात्माओं साधु संतों एवं गुरुजनों से हिंदुत्व की क्रांति को संपूर्ण विश्व में जागृत करने के लिए आग्रह एवं निवेदित करेगी। कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर, मंडल अध्यक्ष सीपी गौतम, राष्ट्रीय प्रभारी सुशील वर्मा ,महानगर अध्यक्ष राहुल तिवारी एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment