निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का शक्ति भवन पर प्रदर्शन
लखनऊ (एजेंसी)।
लखनऊ में गुरुवार को निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी कार्यालय छोड़कर नीचे आ गए। वहां पर हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने निजीकरण का जमकर विरोध किया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल का निजीकरण गलत तरीके से किया जा रहा है। निजीकरण करने से पहले कर्मचारियों की सहमति नहीं ली गई। सभी कर्मचारियों ने सुबह के वक्त बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया। फिर परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
No comments:
Post a Comment