मांझे ने ली युवक की जान ,पीछे बैठे दोस्त की कटी नाक
मेरठ। तमाम प्रयास के बाद भी प्रशासन चाईनिज मांझे पर रोक नहीं पा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता का भुगतना पड़ रहा है। सोमवार की शाम को राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के आवास के पास बाइक से जा रही एक युवक की चाईनिज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गयी। जब कि बाइक के पीछे बैठे दोस्त की मांझे से नाक कट गयी। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना सोमवार की है। कमालपुर निवासी सुहैल अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक से लिसाड़ी गेट इलाके में मांझा खरीदने गया था। गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तेजगढ़ी से पहले अचानक रोड पर चाइनीज मांझा आ गया।बाइक 60किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ रही थी। रोकते-रोकते भी सुदैल की गर्दन बुरी तरह से कट गई। बाइक भी सड़क पर गिर गई। घाव इतना गहरा था कि सड़क पर खून ही खून फैल गया। नवाजिश की भी नाक कट गई। लोग संभाल कर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहा सुहैल को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक, गले की नसें कट गई थी। अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गयी। बेट की मौत पर पिता पिता जान मोहम्मद बेसुध से हो गए। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे अहम बात यह है कि मांझे से लड़के की गर्दन कटी और वह खुद भी मांझा खरीदकर जा रहा था।
सुहैल के पीछे बैठे दोस्त नवाजिश ने बताया- वे लोग सामान्य स्पीड में जा रहे थे। अचानक चाइनीज मांझा आने से सुहैल कुछ समझ नहीं पाया। मांझे से सुहैल की गर्दन कटती चली गई। गला कटते ही सुहैल के हाथ से बाइक का हैंडल छूट गया। बाइक सड़क पर गिर गई। वह पीछे बैठा था। शुरुआत में तो किसी की समझ में ही नहीं आया कि ये क्या हुआ है? उसे दर्द महसूस हुआ, मेरी नाक पर गहरा घाव हुआ था। मांझा मेरे चेहरे पर लिपटा हुआ था। मैंने उठकर सुहैल को देखा, तो उसका गले पर गहरा घाव था। गले में चाइनीज मांझा लिपटा था।
No comments:
Post a Comment