दहेज में बाइक न मिलने पर 6 माह की मासूम को फर्श पर पटका
आरोपी पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला बाहर
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दहेज में बाइक न मिलने पर आरोपी ने अपनी 6 महीने की बेटी को फर्श पर पटक दिया। इसके बाद कड़ाके की ठंड में पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। आरोपी दहेज की डिमांड पूरी न होने पर एक साल पहले अपनी पत्नी को गंजा भी कर चुका है। विवाहिता रविवार देर रात में कपकपाती हुई थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
श्यामनगर की रहने वाली अलीशा रविवार देर रात कड़ाके की ठंड में अपनी 6 महीने की बेटी को लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंची। अलीशा ने बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले श्यामनगर के रहने वाले शरिक के साथ हुई थी। अलीशा का आरोप था कि उसका पति दहेज कम लाने की बात कहकर उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित कर रहा है।
आरोपी ने एक साल पहले पत्नी अलीशा को घर के एक कमरे में बंधक बना लिया था। जहां आरोपी ने उसे यातनाएं देते हुए गंजा कर दिया था। अलीशा का आरोप है कि पति शरिक अब उससे बाइक और कैश लाने की जिद कर रहा है। अलीशा के इंकार करने पर पति ने उसकी 6 महीने की बेटी को उससे छीनकर फर्श पर पटक दिया। गनीमत रही कि बच्ची बच गई अलीशा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment