59वीं नेशनल क्रॉस कन्ट्री चैम्पियनशिप में एथलीट ने किया शानदार प्रदर्शन
10 किलो किलोमीटर की पुरूष में एसएससीबी ने सबको छाेडा पीछे महिला वर्ग में रेलवे के एथलीट छाई
मेरठ। रविवार को आर्मी गोल्फ कोर्स में 59वीं राष्ट्रीय क्रास कन्ट्री चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 33 यूनिटों जिसके 699 एथलीट 373 पुरुष व 326 महिला एथलीटों ने प्रतिभाग किया।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन 10किलोमीटर पुरुष वर्ग •ब्रगेडियर राजन देसाई के साथ एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन रवीन्द्र चौधरी के द्वारा फ्लैगरअप कर शुरूआत की गई। उसके उपरान्त 10 किलोमीटर महिला वर्ग की रेस को पद्मश्री सुधा सिंह सदस्य एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया कार्यकारिणी व उ.प्र. एथलेटिक्स एसोसिएसन के चेयरमैन मनीष मोहन गोयल व अध्यक्ष आशुतोष भल्ला के द्वारा फ्लैगअप करके किया गया।
पुरूषों की 10 किलोमीटर की दौड़ में एसएससीबी के धावकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रेलवे स्पाेर्टस की टीम रही। तीसरे स्थान पर राजस्थान को संतोष करना पड़ा । चौथे स्थान पर हरियाण की टीम रही। अंडर -20 में यूपी की टीम पहले स्थान रही । दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश व तीसरे स्थान पर महाराष्ट की टीम रही। राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर रही।
6 किलामीटर की रेस में महाराष्ट्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर झारखंड के संजीव रहे। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के अभिनंदन सूर्यवंशी रहे। यूपी के अभिषेक कुमार चौथे स्थान पर रहे। अंडर-16 की दो किलोमीटर की रेस में यूपी के छूटकू सेन प्रथम स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश के सचिन रावत दूसरे स्थान पर तो राजस्थान के दक्षवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। यूपी के हिमांशु स्वामी चौथे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 10 किलोमीटर में रेलवे स्पोर्टस ने पहला स्थान प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर यूपी की टीम रही। तीसरे स्थान पुलिस स्पोर्टस की टीम रही। 6 किलो मीटर की रेस में महाराष्ट की टीम प्रथम स्थान पर रही। दूसरा स्थान यूपी ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान कर्नाटक की टीम रही। चौथे स्थान पर हरियाणा की टीम रही। 4 किलोमीटर रेस में महाराष्ट्र की प्रनाली व जाहन्वी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। यूपी की अंशू तीसरे स्थान पर रही। महिला की 2 किलोमीटर रेस में पंजाब की मनजौत प्रथम दिल्ली की माही राठौर दूसरे व महाराष्ट की आर्य तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एसोसिएशन के अध्यक्ष बहादुर सिंह , सचिव संदीप मेहता, कोषाध्यक्ष बी.ई. स्टेनले जोन्स, डा. लालित अनोट चेयरमैन प्लानिंग कमेटी के साथ उ. प्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के चेयर मैन मनीष मोहन गोमल (आई.आर.एस.) सचिव नरेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष नीरज कुमार उपाध्यक्ष शिवानन्द नायक,स्टार्टर दिनेश सिंह भदौरिया, ज्वाइंट सिक्रेटरी संदीप सिंह,अर्जुन सिंह, टेक्निकल कमेटी से राजन भाटिया,दलवीर सिंह, अन्नू कुमार, अर्जुन एवार्डी गुलाब चंद्र, जसविन्दर सिंह, कुलदीप सिंह, ओमराज सिंह, डोरीलाल शर्मा, रमेश यादव, वी-राम वरून, सिद्धार्थ कृष्ण,साथ ब्रगेडियर अमित कुमार चन्द्र ने फ्लैगअप कर रवाना किया। इसी के साथ अण्डर 20 जूनियर बालक व अण्डर 20 8 किलोमीटर जूनियर बालक व 6 किलोमीटर यूथ बालक अण्डर 18 व 16 आयु वर्ग व जूनियर बालिका अण्डर 18 और 16 वालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल, र्निविवाद सम्पन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आसुतोष भल्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही देश भर से एथलीटों, कोच मैनेजर, ऑफिसियल का आशुतोष भल्ला ने आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश की टीम जो कास कन्ट्री में प्रतिभाग कर रही है सभी को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की ओर किट प्रदान की गई। पूरी प्रतियोगिता के दौरान नाडा की टीम उपस्थित रह कर स्थान प्राप्त खिलाड़ियों का सैम्पल एकत्र किया। प्रतियोगिता में सभी विजेता खिलाडियो को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बाबादीन चौधरी, दिनेश सिंह, सोनू गुप्ता, अमित सिंह,राम कुमार सिंह, कैलाश मिश्र,निधि सिंह, विनीता बाजपेई, विजेंद्र सिंह, सहित गणमान्य अतिति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment