जेकेएस साऊथ एशिया कराटे प्रतियोगिता में 35 खिलाड़ी चयनित
कैंप में नार्वे जाने वाले बीस खिलाडियों का होगा चयन
दिल्ली का समुराई फाइटिंग क्लब ने कब्जाई बेस्ट टीम ट्राफी
राधा गोविंद स्कूल को सर्वश्रेष्ठ टीम की ट्रॉफी से सम्मानित
मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में जेकेएस साउथ एशिया कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष योगेश त्यागी आयोजक सचिव अजय चौहान एवं मजहर खान (नेशनल चीफ इंस्पेक्टर )और रहीम खान के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 450 प्रतिभागी ने भाग लिया। जिनकी आयु सीमा 4 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक रही।
प्रतियोगिता में समुराई फाइटिंग क्लब दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बेस्ट टीम ट्रॉफी तथा राधा गोविंद स्कूल को सर्वश्रेष्ठ टीम की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन योगेश त्यागी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर खिलाड़ी और उनके पैरेंट्स मौजूद रहे ।आयोजक सचिव अजय चौहान ने बताया कि लगातार मेरठ में इस प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले समय में इस प्रतियोगिता में और भी ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे ।
नार्वे के लिए चयनित किए गये
प्रतियोगिता में यूपी से 6 पंजाब से 8 हरियाणा से 1 कश्मीर 1 दिल्ली से 12 चैन्नई से 6 बिहार से 1 खिलाडियों को चयन किया गया है। समुराई फाइटिंग क्लब द्वारिका दिल्ली के 32 खिलाड़ियों के सबसे ज्यादा शिरकत की।समुराई फाइटिंग् क्लब के 20 गोल्ड 2 सिल्वर 8 कांस्य पदक जीते । जबकि राधा गोविन्द के कराटे खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड 6 सिल्वर ,2 कांस्य जीते । प्रतियोगिता में 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। 20 बच्चों का चयन करने के लिए कैंप का आयोजन मेरठ में किया जाएगा। इसकी डेट फाइनल नहीं हुईं है। लेकिन अप्रैल माह में कैंप के आयोजन होने की संभावना है। इस मौके पर आयोजक सचिव अजय चौहान, नेशनल चीफ इस्टक्टर मजहर खान, रहीम खान, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment