30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
मेरठ। इस माह 30 जनवरी से अगले माह 13 फरवरी तकस्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गत वर्ष सितम्बर माह में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक चलाये गए LCDC कार्यकम के तहत जिन क्षेत्रों की आशाओं व कुष्ठ कार्यकताओं ने "नये कुष्ठ रोगियों" को खोज कर उनका इलाज शुरू कराया व उनकी निरन्तर देख रेख में अपना योगदान दिया व कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे कर अपनी मेहनत व लगन का परिचय दिया है। इसी के फलस्वरूप आशा कार्यकत्रियों जो स्वास्थ्य विभाग की एक महत्तवपूर्ण इकाई है व कुष्ठ कार्य देख रहे स्वास्थ्य कार्यकताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैटो (शील्ड) देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया के सौजन्य से जिला कुष्ठ अधिकारी डा. राजबाला तोमर ए.सी०एम०ओ डा.प्रवीन गौतम द्वारा प्रदान किये गये इसमें, उप-जिला कुष्ठ अधिकारी डा. प्रताप खोखर, जिला कार्य प्रबन्धक मनीष व समस्त कुष्ठ न्यूक्लियस टीम उपस्थित रही । जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राजबाला ने बताया कि आगामी 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने मेरठ की जनता से अपील की है कि इस कार्यकम को सफल बनाने हेतु आप सभी अपना योगदान दे कर अभियान को सफल बनाए।"आइए मिलकर जागरूकता फैलाया, भ्रातियों को दूर भगााए, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए।"
No comments:
Post a Comment