इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 26 रन हारा भारत
राजकोट,एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 26 रन से हार गई है। राजकोट में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 172 रन का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय बैटर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सके।
भारत ने 8 ओवर में 68 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रन रेट बेहद धीमा हो गया, टीम अगले 6 ओवर में महज 22 रन ही बना सकी, जो हार का सबसे बड़ा कारण बना। हार्दिक पंड्या ने 35 बॉल में 40 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 15 बॉल में 6 रन और अक्षर पटेल ने 16 बॉल में 15 रन बनाए। इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (51 रन) ने फिफ्टी बनाई।तीसरा टी-20 जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज बचाए रखी है। भारत अब भी 2-1 से आगे है। चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। पहला और दूसरा टी-20 भारत ने पहले बॉलिंग करते हुए ही जीता था।
No comments:
Post a Comment