मेरठ जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता  का आयोजन 

 प्रतियोगिता में एथलेटिक ने लिया बढ़चढ़ कर भाग 

मेरठ। जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में सुभारती विवि स्थित वेदव्यासपुरी भगत सिंह एकेडमी में  जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग महिला वर्ग बालक 20 वर्ष बालिका 20 वर्ष बालक 18 वर्ष बालिका 18 वर्ष बालक 16 वर्ष बालिका 16 वर्ष के 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  अतुल सिंह के द्वारा किया गया ।उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभा करके अत्यधिक पदक जीतकर मेरठ जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ की तकनीकी टीम के तरफ से राधा चौधरी ,मानसी सहगल, पारस राज ,सुमित, फहीम ,हिमांशु एवं भगत सिंह अकादमी के संचालक सचिन भाटी उपस्थित रहे।जिला एथलेटिक संघ के सचिवअनु कुमार के अनुसार जिला एथलेटिक संघ की चयन समिति द्वारा टीम का चयन  4 दिसंबर 2024 को आयोजित मीटिंग में कर दिया जाएगा, जिसकी सूचना सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से एवं जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट के माध्यम से दे दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:-

बालक 16 वर्ष 2 किमी रेस:-

 प्रथम कृष सिद्धार्थ 7 मिनट 13 सेकंड

द्वितीय हनी 07 मिनट 45 सेकंड

 तृतीय वासुदेव 08 मिनट 14 सेकंड

बालक 18 वर्ष 6 किलोमीटर रेस:-

प्रथम लैविश 18 मिनट 32 सेकंड  द्वितीय दीपांशु 18 मिनट 55 सेकंड तृतीय परमजीत सिंह सिद्धू 19 मिनट 12 सेकंड

बालक 20 वर्ष 8 किलोमीटर रेस:-

प्रथम अंकुर सिंह 23 मिनट 11 सेकंड द्वितीय मोहम्मद आसिफ 24 मिनट 2 सेकंड 

तृतीय नितिन 24 मिनट 38 सेकंड

पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर रेस:-

 प्रथम सनी 32 मिनट 15 सेकंड द्वितीय सुमित सैनी 32 मिनट 42 सेकंड

 तृतीय अमन शर्मा 33 मिनट 14 सेकंड

बालिका 16 वर्ष 2 किलोमीटर रेस:-

प्रथम आरती त्यागी 8 मिनट 12 सेकंड

 द्वितीय खुशी 8 मिनट 35 सेकंड 

तृतीय ओमना 10 मिनट 10 सेकंड

बालिका 18 वर्ष 4 किलोमीटर रेस :-

प्रथम अनुसागर 15 मिनट 12 सेकंड द्वितीय वंशिका 15 मिनट 36 सेकंड तृतीय सविता सांगवान 16 मिनट 1 सेकंड

बालिका 20 वर्ष 6 किलोमीटर रेस:-

प्रथम स्वाती यादव 20 मिनट 8 सेकंड

द्वितीय रूपा चौधरी 20 मिनट 31 सेकंड 

तृतीय खुशी 24 मिनट 9 सेकंड

महिला वर्ग 10 किलोमीटर रेस:-

 प्रथम आरती 42 मिनट 27 सेकंड द्वितीय गुलशामा परवीन 43 मिनट 13 सेकंड

 तृतीय निशु कुमारी 44 मिनट 2 सेकंड


No comments:

Post a Comment

Popular Posts