झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतरी, टला हादसा

वंदे भारत समेत कई गाडि़यां लेट
झांसी (एजेंसी)।
झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। इसके चलते वंदे भारत समेत कई गाड़ियां लेट हो गईं।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी गुरुवार सुबह 7:33 पर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यहां से 7:56 पर कानपुर के लिए रवाना हुई। स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे केबिन के पास गाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के एक वैगन के चार पहिये पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी झांसी से दिल्ली की ओर जा रही थी। पटरी से ट्रेन के उतरने से झांसी से नई दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो गया। वन्देभारत सहित कुछ गाड़ियां लेट हो गईं। रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद हैं। ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts