यू ही नहीं कहा जाता हेमा मालिनी का ड्रीमगर्ल ,गंगा अवतरण दिखाया नृत्य का जलवा
मेरठ महोत्सव में बालीवुड अभिनेत्री के डांस से तालियों से गड़गड़ाहट से गुंज उठा विक्टाेरिया पार्क
मेरठ।क्रांति भूमि विक्टोरिया पार्क के दूसरे दिन जैसे-जैसे सूरज ढलता गया वैसे वैसे महोत्सव के लिए सजी स्टेज पर सुरमयी गीत -संगीत के साथ फिल्म अमिनेत्री ,नृत्यांगना हेमा मालिनी व उनके ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत की गयी गंगा अवतरण को देख दर्शन ड्रीम गर्ल के और फैन बन गये। हजारों की तादात में दर्शकों की मौजूदगी वन्स मौर वन्स वन मौर आवाज आ रही थी।
मौका था मेरठ महोत्सव में विक्टाेरिया पार्क में सिने स्टोर नृत्यांगना हेमा मालिनी की गंगा अवतरण पर उनके व उनके ग्रुप दी गयी प्रस्तुति ।दो घंटे चले कार्यक्रम में गंगा अवतरण की प्रस्तुति को देख सभी को भाव विभाेर कर दिया। उन्होंने कलयुग में नदी की खराब स्थिति की ह्दय विरादक का शानदार चित्रण किया। कार्यक्रम में आए काफी लोग चित्रण की प्रस्तुति देखकर भावुक हो गये। चार भागों में विभाजित नृत्य नाटिका में सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग व कलियुग में गंगा की यात्रा को दर्शाया गया। नृत्य नाटिका का शुरूआत उस दृश्य से आरंभ हुई जिसमें भगवान विष्णु अपने भक्त भगीरथ की प्रार्थना सुनकर व्यथित हो जाते है और गंगा को धरती पर उतरने का निर्देश देते। मेरठ के इतिहास में पहली बार मंचित इस नृत्य नाटिका में कलयुग में नदी की स्थिति का ह्दय विरादक चित्रण किया गया। हेमा मालिनी ने गंंगा को अपवित्र होने से बचाए रखने के लिए कहा।
ड्रीम गर्ल की दीवागनी बच्चों से लेकर बुजुर्गाे में दिखाई दी
सिने स्टार हेमा मालिनी को यू ही ड्रीम गर्ल नहीं कहा जाता है। मेरठ महोत्सव में आयोजित गंगा अवतरण कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गाे तक में हेमा क्रेज दिखाई दिया। टिकट के बाद भी जब लोगों को जगह बैठने के लिए नहीं मिली तो स्टेज के सामने खाली गैलरी में लोग कारपेट हेमा मालिनी का कार्यक्रम को देखने के लिए बैठ गये। हेमा मालिनी द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति पर जहां लोगों को विडियो बनाते नजर आए वही पुलिस अधिकारी भी पीछे नहीं दे वह उस पल को अपने मोबाइल में कैद करते दिखाई दिए।
No comments:
Post a Comment